KOLKATA. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से एक सामने आया है। जहां एक सरकारी अधिकारी की कार के गेट के पास हाथ में बैग और ढेर सारे कागज लिए एक 40 वर्षीय व्यक्ति कुत्ते की तरह भौंक रहा है। जिसे देख कर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता हैं। इतना ही नहीं अधिकारी खुद आश्चर्यचकित रह जाता है। वो किसी तरह वहां से बच निकलने की कोशिश करता नजर आ रहा है। कुत्ते की तरह भौंक कर अपना विरोध जाता रहा व्यक्ति बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव के श्रीकांत दत्ता है।

जानकारी के अनुसार राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से श्रीकांत दत्ता को आरकेएसवाई राशन कार्ड मिला था, लेकिन इस राशन कार्ड में उनका उपनाम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिखा था। इस बात से श्रीकांत काफी शर्मिंदा और बेइज्जत महसूस कर रहा था। विभाग के अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए उसने विरोध करने का यह तरीका अपनाया है।
राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता, युवक ने भौंक-भौंक कर जताया विरोध @CMOfficeWB @MamataOfficial @wbdfs @BJP4India @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/seYXszHWjj
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 20, 2022
बुधवार को ‘दुआरे सरकार’ शिविर का दौरा करने पहुंचे संयुक्त बीडीओ बिकाना ग्राम पंचायत की गाडी के पास जाकर श्रीकांत कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध करने लगा। अफसर गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा था। जैसे ही श्रीकांत ने भौंकना शुरू किया उसने खिड़की पर से मुंह फेर लिया। इसके बाद भी श्रीकांत ने कुत्ते की तरह भौंकते बंद नहीं किया। वो भौंकते हुए गाड़ी में बैठे बीडीओ को अपने हाथ में लिए कागज दिखा रहा था। पहले तो अधिकारी लगा कि श्रीकांत बोल नहीं सकता लेकिन मामला समझते ही वो बगले झांकने लगा।
जब इस मामले में श्रीकांत से बात की गई तो उसने बताया कि मैंने आरकेएसवाई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। मुझे पहले चरण में राशन कार्ड मिला, तो उसमे श्रीकांत दत्ता श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था। इसके बाद मैंने सुधार के लिए एप्लीकेशन दी तो इन लोगों ने मुझे श्रीकांत कुमार दत्त बन दिया। मैंने फिर से नाम सुधारने के लिए आवेदन दिया। इस बार तो इन लोगों ने हद ही कर दी, मुझे इंसान से कुत्ता बना दिया। राशन कार्ड में श्रीकांति कुमार कुत्ता लिख दिया। श्रीकांत ने आगे बताया कि इस घटना ने मुझे मानसिक रूप से आहात किया है। मैंने दुआरे में सरकारी शिविर में संयुक्त बीडीओ को शिकायत करते हुए पूछा था कि मैं दत्ता से कुत्ता कैसे बन गया, लेकिन उन्होंने इसका कोई भी जवाब नहीं दिया।






































