DURG. दुर्ग संभाग के आयुक्त दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचे। औचक निरीक्षण में पहुंचे कमिश्नर को कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नदारत रहे। वर्किंग आवर में अनुपस्थित नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उन्होंने सौ से अधिक विशेष चिकित्सकों सहित संविदा अनुबंधित चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी किया। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की अनुपस्थिति से संभाग आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
हॉस्पिटल का निरीक्षण करते संभाग आयुक्त।
जिला अस्पताल दुर्ग में उस समय हड़कंप मचा गया जब यहां अचानक संभाग आयुक्त महादेव कावरे पहुंचे। आयुक्त ने सुबह साढे नौ बजे जिला अस्पताल दुर्ग में अचानक दबिश दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक और पांच संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस थमाया गया।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा। संभागायुक्त ने रजिस्टर का अवलोकन किया तो 70 नर्सेस के हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर सभी संबंधितों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
हॉस्पिटल में हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन करते संभागायुक्त।