BILASPUR. अगर आप कही ट्रीप का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें फिर रद्द कर दी गई है। रेलवे ने यह निर्णय अलग-अलग जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से लिया गया है।
बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर और लटिया स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कारण फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 11 से 14 नवंबर और लटिया स्टेशन में 14 से 16 नवंबर तक चलेगा। इसके चलते 11 से 17 नवंबर तक अलग-अलग डेट पर कुल 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
गौरतलब है कि अभी तक रेलवे द्वारा दिवाली, छठ महापर्व व अन्य त्योहारों तथा विरोध के चलते ट्रेनों को रद्द नहीं किया जा रहा था। जैसे ही त्योहारी सीजन समाप्त हुआ रेलवे ने पहले की तरह ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया है। कुछ ट्रेनें पहले से रद्द चल रही है। वहीं अब 22 ट्रेनों के पहिए थम जाने के कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
इन ट्रेनों के पहिए थमे
– 11 से 16 नवंबर तक 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
– 11 से 16 नवंबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
– 11 से 16 नवंबर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 11 से 16 नवंबर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
– 12 नवंबर तक 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस
– 15 नवंबर तक 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस
– 11 नवंबर तक 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 13 नवंबर तक 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
– 14 नवंबर तक 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस
– 16 नवंबर तक 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस
– 11 नवंबर तक 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
– 13 नवंबर तक 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 12 नवंबर तक 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
– 13 व 14 नवंबर तक 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
– 11 से 16 नवंबर तक 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 12 से 17 नवंबर तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 11 से 16 नवंबर तक 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 11 से 16 नवंबर तक 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 11 से 16 नवंबर तक 08734 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 11 से 16 नवंबर तक 08733 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 11 से 16 नवंबर तक 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
– 12 से 17 नवंबर तक 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
22 trains of Chhattisgarh were canceled after the festive season, 22 trains passing through Chhattisgarh were canceled, Bilaspur Railway, bilaspur railway zone, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Railway, Indian Railway, railways canceled trains of Chhattisgarh, raipur railway, SECR, South East Central Railway