RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ED के अधिकारी लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रहे है। अब चर्चा है कि गुरुवार की शाम दुर्ग जिले में पुलिस के एक बड़े अधिकारी के यहां ED की टीम पहुंची। ED इस पुलिस अधिकारी की पत्नी को करवाचौथ के दिन हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी पहले से ही ED के रडार पर थे, लेकिन पत्नी करवाचौथ की खरीदारी के चलते लपेटे में आ गईं है।
अपुष्ट सूत्रों की मानें तो उस पुलिस अधिकारी की पत्नी ने पखवाड़े भर के भीतर ही शहर के बाजार से लाखों की ज्वेलरी की खरीदी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बड़ी खरीदी के चलते ही अधिकारी की पत्नी भी ED के लपेटे में आईं है।
जानकारी मिल रही है कि उक्त राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के निवास में ED की टीम ने देर शाम दबिश दी और पूछताछ की गई। वहीं कई साक्ष्य जुटाने के बाद ED के अधिकारियों ने दस्तावेजों को बरामद किया। साथ ही साहब की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल CRPF के जवान भी तैनात रहे।
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदेश के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED की दबिश के बाद प्राप्त जानकारियों और दस्तावेजों के आधार पर अन्य लोगों पर भी ED का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ED की जांच के दायरे में अभी और कई रसूखदार आएंगे। साथ ही ED के लपेटे में बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई प्रशासनिक अफसरों, दिग्गज कारोबारियों और कई रसूखदारों आ चुके है और ED इनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है और प्रारंभिक कार्रवाई भी की जा रही है।