BHOPAL. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शिरकत करने की बात कहकर एक युवती घर से निकली। भोपाल पहुंचने के बाद उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली। यह खबर उसने फोन पर परिजनों को दी, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। नाराज परिजनों ने जहांगीराबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल के दौरे पर थे। अमित शाह ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हिंदी में एक किताब का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में जगह-जगह से लोग पहुंचे थे। विदिशा के गुलाबगंज की रहने वाली 22 साल की एक लड़की यह कहकर भोपाल आई थी कि वह उसी कार्यक्रम में शामिल होगी।
मगर, वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इसके बजाय उसने नरसिंहपुर में रहने वाले नीरज शर्मा से भोपाल में शादी कर ली। नीरज प्राइवेट नौकरी करता है। लड़की कॉमर्स साइड की पढ़ाई कर रही है और वह दूसरे साल की छात्रा है। उसका नीरज के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
युवती को यकीन था कि उसके परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं होंगे। इसलिए दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के कार्यक्रम का सहारा लिया गया, ताकि किसी को इसकी भनक तक न लगे।
प्रेमी से शादी करने के बाद लड़की ने घरवालों को फोन कर कहा कि उसने अपने प्रेमी नीरज से शादी कर ली है। इतना सुनते ही परिजन भड़क गए और आनन-फानन में पुलिस थाने पहुंच गए। उन्होंने युवती के लापता होने का केस दर्ज कराया है। बहरहाल पुलिस, इस मामले की जांच कर रही है।