BHILAI. केंद्र सरकार की योजनाओं को पंजीकृत संस्थाओं तक पहुंचाने दिल्ली से एक बस भिलाई पहुंची। इस बस को दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल द्वारा सीए ब्रांच भिलाई में हरी झंडी दिखाकर आगे कि ओर रवाना किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) में पंजीकृत संस्थाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा MSME के संबंधित में विभिन्न योजनाओं और तथ्यों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के बैनर तले सम्पन्न हुआ।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव मुहिम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा भिलाई सीए ब्रांच में एक सेमीनार का आयोजन भी किया गया। सेमीनार में मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, भिलाई सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रदीप पाल सीडबी, एसबीआई, एनएसआईसी के पदाधिकारी सहित कई इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। यह बस दिल्ली से निकल कर भिलाई पहुंची और 75 दिनों तक देश के 75 शहरों तक पहुंचेगी, जहां घूम-घूम कर जारूकता अभियान चलाएगी।
सीए भिलाई ब्रांच के चेयरमैन प्रदीप पाल ने बताया कि ICAI के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत आज ब्रांच में MSME पर एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीडबी, एसबीआई, एनएसआईसी के पदाधिकारी सहित कई इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। सीए पाल ने बताया कि सेमीनार के दौरान वक्ताओं द्वारा एमएसएमई के संबंधित में विभिन्न योजनाओं और तथ्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रांच के पूर्व चेयरमैन राकेश ढोडी, ब्रांच के सचिव सूरज सोनी, कोषाध्यक्ष अंकेश सिन्हा, सिकासा चेयरमैन राहुल बत्रा व अन्य उपस्थित रहे।