DURG. रायपुर नाका स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के उद्घाटन में देरी को लेकर वार्ड वासी और पार्षद सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जनता के द्वारा उद्घाटन की मांग को लेकर रायपुर नाका स्थित अंडर ब्रीज पहुंचे थे। जहां पर गाजे-बाजे और गुब्बारे के साथ लोग अंडर ब्रिज को खोलना चाह रहे थे। लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी भांजना पड़ा। जिसके चलते तीन चार लोगों को चोटे भी आई है।
5 माह से तैयार अंडर ब्रिज
4 साल से बन रहे अंडर ब्रिज का निर्माण 5 माह पहले पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है जिसके चलते वार्ड वासियों को ओवर ब्रिज का सहारा लेना पड़ता है जोकि डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा रास्ता है जिसको लेकर आज वार्ड वासियों ने जनता के द्वारा ही इसका उद्घाटन करना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
जिला योजना समिति के सदस्य ने दिया अल्टीमेटम
वार्ड पार्षद अरुण सिंह ने पहले ही 15 सितंबर का अल्टीमेटम दे दिया था जिसमें कहा गया था कि 15 सितंबर से पहले अंडर ब्रिज को खोल दिया जाए नहीं तो वार्ड वासियों और जनता के द्वारा इसे सभी के लिए खोला जाएगा लेकिन इस अल्टीमेटम को प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक नहीं लिए जिसका नतीजा आज यह हुआ कि वार्ड वासियों के ऊपर लाठी चार्ज करना पड़ गया। जिसके चलते तीन चार लोगों को चोटे भी आई है।
विधायक ने किया निरीक्षण
शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को ही रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण करने के पश्चात कहा था कि 15 दिन का और समय लगेगा क्योंकि अंडर ब्रिज में अभी कुछ काम बाकी है और उसके पश्चात मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन किया जाएगा।
Bhilai, Chhattisgarh News, Councilors arrived for the inauguration of Underbridge, Durg, Police did lathicharge, Police force deployed in large numbers, Raipur Naka Underbridge of Durg, tirandaj.com, Underbridge became the arena of politics, अंडरब्रिज के उद्घाटन के लिए पहुंचे पार्षद, अंडरब्रिज बना राजनीति का अखाड़ा, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग, दुर्ग के रायपुर नाका अंडरब्रिज, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, भिलाई