TIRANDAJ . हम सभी बालों को ठीक करने के लिए किसी न किसी सैलून (salon) में जाते ही हैं। आज कल सैलून में हेयर ड्रायर (Hair dryers) और स्ट्रेटनर (straighteners) जैसे कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic items) का इस्तेमाल होता हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल में दौरान सावधानी रखने पर भी कभी ना कभी हादसे हो जाते हैं। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) हो रहा हैं। वीडियो देखने के बाद आप इन सामने का इस्तेमाल करने से पहले दस बार सोचेंगे। वीडियो देखकर आपका दिल दहल जाएगा।
बाल कटवाते समय भी ये मामूली से चीच जरूर ध्यान रखें. इलेक्ट्रोनिक सामानों जैसे हेयर ड्रायर आदि का इस्तेमाल करने से पहले वायरिंग को ढंग से देख लें. छोटी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. pic.twitter.com/Owf1VmPA8j
— Satyam Baghel (@satyambaghel210) September 10, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सैलून के अंदर बाल कटा रहे शख्स के बाल ठीक करने के लिए नाई हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करता है। वो हेयर ड्रायर को चालू करने से पहले चेक करता है फिर इसका इस्तेमाल शख्स के ऊपर करता है तभी सैलून के अंदर एक आग का गोला उठता है। नाई और कस्टमर दोनों जान बचाने के लिए सैलून के बाहर भागते हैं। वीडिओ में ऐसा लग रहा है जैसे मानो कोई छोटा बम ब्लास्ट हुआ है।
इस वीडियो को देखने के बाद आप इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचेंगे। वीडियो में बाल कटा रहे शख्स का पूरा सिर आग की चपेट में आ जाता है। साथ ही जिस कुर्सी में वो बैठा था वो भी धूं-धूं करके जलने लगती है। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।