BILASPUR. पवित्र पर्व नवरात्रि में व्रत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। व्रत के दौरान यात्रा करने वाले हमेशा शुद्ध फलाहाली को लेकर चिंतित रहते है। लेकिन भारतीय रेलवे ने व्रत रखने वालों की समस्या का हल कर दिया है। भारतीय रेलवे ने व्रत वालों के लिए ट्रेन में ही फलाहारी भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा सोमवार से शुरू होगी और विजयदशमी तक यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। आमतौर पर यात्री जिस तरह से थाली बुक करते है उसी तरह से फलाहारी भी बुक करा सकते है।
जानिए फलाहारी थाली का रेट
फलाहारी थाली के लिए यात्री अपनी अलग-अलग दर में फलाहारी थाली प्राप्त सकते है। इस सुविधा के तहत सबसे कम दर की थाली 99 रुपए की होगी। 99 रुपए वाली थाली भी दो प्रकार की होगी। पहली थाली में एक थाली में कुट्टू के आटे के दो परांठे, आलू की सब्जी और साबूदाने का हलवा यात्रियों को दिया जाएगा। वहीं 99 रुपए वाली दूसरी फलाहारी थाली पर कूटी की पकौड़ी, दही के साथ ही फल भी दिया जाएगा। इसी प्रकार से 199 रुपए वाली थाली में कुट्टू के चार पराठे होंगे। इसके साथ ही तीन तरह की सब्जियां तथा साबूदाने की खिचड़ी भी दी जाएगी। वहीं सबसे अधिक रेट वाली फलाहारी थाली 250 रुपए है। ढ़ाई सौ रुपए वाली थाली में पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा भी उपलब्ध कराया जाएगा।