TIRANDAJ. आगामी लोकसभा चुनावी से पहले बीजेपी को चुनौती देने विपक्ष तैयारियों में जुट गया है। जहां कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा कर रही है। तो बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने महागठबंधन में वापसी कर सारे विपक्ष को एक साथ लाने का बीड़ा उठाया है। दिल्ली दौरे पर उन्होंने कई नेताओ से मुलाकात कर 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। विपक्ष को एकजुट करने के अभियान पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी फोटो ने मुहर लगा दी है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन खत्म कर आरजेडी से हाथ मिला कर सबको चौंका दिया था। अब उन्होंने महागठबंधन में वापसी करते हुए विपक्ष को एकजुट करने का भार अपने ऊपर लिया है। और यह अभियान धीरे धीरे अपने मकसद की तरफ बढ़ता दिख रहा है। गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में 6 सितंबर को उन्होंने भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करि थी। और आज शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में मुलाकत का नतीजा दिख रहा है।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। कार्यालय पर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है- ‘यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार’ इस पोस्टर से जाहिर हो रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एक जुट हो रहा है । समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की तरफ से इस पोस्टर को लगाया गया है।
7 सितंबर को नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था अगर सभी गैर-भाजपाई दल एक साथ हो जाते हैं तो चीजें एकतरफा नहीं रहेंगी। नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान 10 विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन्होंने सबसे पहले मुलाकात की थी। जहां एक ओर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य जब एक है, तो हम सबको मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस मुहिम में नीतीश कुमार के साथ हूँ।
Bharat Jodo Yatra, Chief Minister Nitish Kumar blows the bugle against BJP, Rahul Gandhi, return to the Grand Alliance, Samajwadi Party Convenor Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party Office, SP President Akhilesh Yadav, tirandaj.com, united opposition against BJP, Upcoming Lok Sabha elections, आगामी लोकसभा चुनावी, बीजेपी के खिलाफ एक जुट विपक्ष, बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंका, भारत जोड़ो यात्रा, महागठबंधन में वापसी, मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार, राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी कार्यालय, समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव