तीरंदाज, डेस्क। आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वेदशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ सौंप दिया गया। कोचीन शिपयार्ड में एक भव्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत को कमीशन दिया। 20 हजार करोड़ रुपये की लागत और 45 हजार टन वजन वाले इस युद्धपोत को भारत में ही से तैयार किया गया है। यह एयरक्राफ्ट कैरियर स्वदेशी होने के बावजूद तकनीक के मामले में विदेशी युद्धपोतों के समकक्ष खड़ा होता है। जानते हैं इसकी खूबियों को विस्तार से।
बात दें INS विक्रांत भारतीय नौसेना के लिए कोई नया नाम नहीं है। नेवी से इसे 31 जनवरी 1997 को रिटायर कर दिया गया था। लंबे समय बाद नए INS विक्रांत को तैयार किया गया है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है।
इस एयरक्राफ्ट को तैयार करते समय इस बात पर जोर दिया गया कि यह भारत की आत्मनिर्भरता के साथ-साथ तकनीक और सुविधाओं के मामले में शानदार उदाहरण बने। आईएनएस विक्रांत भारत में बना सबसे बड़ा और पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है।
भारत में बना आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है। इसका फ्लाइट डेक फुटबॉल के दो मैदानों से भी बड़ा है। साथ ही यह 28 समुद्री मील की अधिकतम स्पीड के साथ सफर कर सकता है। विक्रांत में 15 डेक के साथ 30 एयरक्राफ्ट को रखा जा सकता हैं।
आईएनएस विक्रांत में मेडिकल कॉम्प्लेक्स में मॉड्यूलर इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी क्लिनिक, इंटेंसिव केयर यूनिट, पैथोलॉजी सेट अप, सीटी स्कैनर के साथ रेडियोलॉजी विंग व एक्स-रे मशीन, एक डेंटल कॉम्प्लेक्स, आइसोलेशन वार्ड और टेलीमेडिसिन सुविधाओं के साथ 16 बेड मौजूद है। एयरक्राफ्ट को एक चलता-फिरता मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल भी कह सकते है।
आईएनएस विक्रांत एक 18 मंजिल ऊंचा जहाज है, जिसमे करीब 2,400 कंपार्टमेंट्स हैं। इसमें 1,600 क्रू मेंबर्स एक साथ रह सकते हैं। आईएनएस विक्रांत में महिला अधिकारियों के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए हैं।
दो ओलंपिक साइज पूल जितना बड़ा इसका एविएशन हैंगर है। इसके अलावा इसमें एक हाईटेक किचन भी बनाया गया है, जो कई तरह की सुविधाओं के साथ एक घंटे में 3 हजार रोटियां बनती हैं। जानकारी के अनुसार आईएनएस विक्रांत का फ्लाइट ट्रायल नवंबर 2023 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है।
18 floors high, 18 मंजिल ऊंचा, first indigenous aircraft carrier, mobile multi-specialty hospital, Navy gets INS Vikrant, prime minister narendra modi, tirandaj.com, चलता-फिरता मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, तीरंदाज डॉट कॉम, नौसेना को मिला INS विक्रांत, पहला स्वेदशी एयरक्राफ्ट कैरियर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी