RAIPUR. समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो रक्तदान जैसे महादान में भी डरते है और रक्तदान से दूर भागता है। इन्हीं सब भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में 17 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में समाजकार्य विभाग के साथ सार्थक ब्लड कंपोनेंट सेंटर की भी अहम भूमिका रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण श्री दानी केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। पूरे शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।
शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर द्वारा सुबह 10:00 बजे जनसंचार विभाग के सभागृह में किया जाएगा ।

शिक्षा के वास्तविक मूल्यों के प्रति जागरूक करना
समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदान के साथ ही रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के वास्तविक मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा सके।





































