तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने शराब व स्टील कारोबारियों पर रेड मारी है। बुधवार सुबह से ही इनकम टैक्स के अफसरों की अलग-अलग टीमें रायपुर, बिलासपुर व रायगढ़ सहित कई जिलों में रेड के लिए पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं और इसी को लेकर यह रेड की कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स अफसरों ने बुधवार सुबह रायपुर, बिलासपु और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर रेड की है। आयकर विभाग की टीम जिनके यहां पहुंची है उनमें एक एक स्टील कारोबारी और दूसरा शराब कारोबारी बताया जा रहा है। ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है। छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग के 100 से अधिक अफसर मौजूद हैं।
रेड से जुड़ी अब तक की जानकारी के अनुसार रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और दूसरे ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। बता दें शराब कारोबारी भाटिया के ठिकानों पर दो साल पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है। दिल्ली की नई आबकारी नीति से कुछ मामलों को लेकर यह कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आ रही हैं आलांकि अभी इस पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
इसी प्रकार रायपुर के ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील अग्रवाल व अनिल अग्रवाल के ठिकानों पर भी आईटी की रेड पड़ी है। इधर रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर भी आईटी की टीम ने धावा बोला है। सभी जगह पर आईटी की टीमें दस्तावेज जांच कर रही हैं।
Big news, CG News, Delhi's new excise policy, income tax department, Income Tax Department raid, IT Raid, IT raid in Raipur, IT की रेड, liquor and steel traders, raigarh, Raipur, Raipur News, आयकर विभाग, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इनकम टैक्स विभाग का छापा, तीरंदाज डॉट कॉम, दिल्ली की नई आबकारी नीति, बड़ी खबर, रायगढ़, रायपुर, रायपुर न्यूज, रायपुर में आईटी रेड, शराब व स्टील कारोबारी, सीजी न्यूज