तीरंदाज, डेस्क। ऑनलाइन गेम खेलते हुए 6 करोड़ रुपए जीतने वाला युवक अचानक लापता हो गया है। इस मामले में युवक के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। परिजनों की शिकायत पर फिलहाल लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है हालांकि अभी तक मामले में किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी मोनीष वर्मा कुछ दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि मोनिष वर्मा ऑनलाइन गेमर है और गिरीश कलार नाम के व्यक्ति के पास 10 हजार रुपए की मासिक सैलेरी पर गेम गेम खेलता है। इस बीच मोनीष गेम में 6 करोड़ रुपए जीत गया। 6 करोड़ रुपए जीतने के बाद से मोनीष वर्मा लापता है।
परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
इधर मोनीष वर्मा के अचानक लापता होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मोनीष की पतासाजी की गुहार लगाई है। परिजनों अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनके पास 6 करोड़ रुपए की डिमांड वाले फोन आ रहे हैं। परिजनों ने अपने आवेदन में गिरीश कलार का जिक्र किया है जिसके लिए मोनीष गेम खेलता है। परिजनों ने सुजीत पाठक और जुम्मन नाम व्यक्तियों का भी जिक्र किया है।
एसपी ऑफिस में दिया है आवेदन
इस मामले में राजनांदगांव के एएसपी संजय महादेवा ने बताया कि परिजनों ने एसपी ऑफिस में मोनीष वर्मा के लापता होने होने का आवेदन दिया है। 6 करोड़ के डिमांड की बात भी कही जा रही है लेकिन अभी यह क्लीयर नहीं है कि डिमांड कौन कर रहा है। वहीं मोनीष वर्मा द्वारा सैलरी पर ऑनलाइन गेम खेलने व उसके 6 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
थाने तक नहीं पहुंचा है मामला
इस मामले में डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्णा पटेल का कहना है परिजानों ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। डोंगरगढ़ थाने में आकर परिजनों किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है। हमने परिवाल वालों से संपर्क कर थाने बुलाया है लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है। थाने में प्रापर शिकायत हो तभी कुछ कहा जा सकता है।
6 करोड़ रुपए जीता, accused of kidnapping on owner, CG News, Chhattisgarh, complaint to Rajnandgaon SP, hindi news, local news, Rajnandgaon, sp, won Rs 6 crore, Youth used to play games on salary, एसपी से शिकायत, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, मालिक पर अपहरण का आरोप, राजनांदगांव, राजनांदगांव एसपी, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, सैलरी पर गेम खेलता था युवक, हिन्दी न्यूज