तीरंदाज, डेस्क। सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी किस कदर छाई हुई है इसका नमूना विजिलेंस की टीम को इंजीनियर के दफ्तार में छापे के दौरान दिखा। इंजीनियर के घर पर छापे में विजिलेंस की टीम ने इतना कैश बरामद किया कि जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। रिश्वतखोर इंजीनियर ने कार्टून में रुपए छिपाकर रखे थे। इंजीनियर के घर पर विजिलेंस की टीम की कार्रवाई जारी है।
विजिलेंस टीम का यह छापा ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर पड़ा है। जब टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो टीम को पता चला कि रिश्वतखोर इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत सारा पैसा छापा कर रखता था। विजिलेंस की टीम ने जब उनके घर पर दबिश दी तो करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ।
ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। विजिलेंस की टीम जब रेड के लिए गई इंजीनियर के घर पर एक करोड़ रुपए कैश मिला। साथ ही लाखों की ज्वेलरी भी मिली। इसके अलावा टीम को पता चला कि रिश्वत का पैसा इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर पर कैशियर के घर पर छिपाता है।
विजिलेंस की टीम ने जानकारी जुटाने के बाद टीम इंजीनियर के सहयोगियों के घर पहुंची। इनके ठिकानों ने विजिलेंस की टीम ने 3 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया है। कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के सभी ठिकानों से विजिलेंस की टीम को 4 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला है। फिलहाल जांच टीम सभी का मिलान कर रही है।