तीरंदाज न्यूज। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे देश में भगवान गणेश की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 31 अगस्त 2022 बुधवार को पड़ रही है। इस दिन मंदिरों और घरों में भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना की जाती है और पूरे 10 दिनों तक बप्पा की विधिवत पूजा की जाती है।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास ने बताया कि इस साल गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को बुधवार के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस बार भी वैसा ही संयोग बन रहा है। इससे पहले ऐसा संयोग 10 साल पहले हुआ था।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी की तिथि 30 अगस्त मंगलवार दोपहर 03:34 बजे से शुरू होगी। चतुर्थी तिथि 31 अगस्त बुधवार को दोपहर 03:23 बजे समाप्त होगी। गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11:05 बजे से शुरू होकर 1 सितंबर को दोपहर 01.38 बजे तक चलेगा।
गणेश मूर्ति स्थापना विधि
सबसे पहले चौकी पर गंगाजल डालकर उसे शुद्ध कर लें।
इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत रखें।
चौकी पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करें।
अब भगवान गणेश को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें।
मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में सुपारी रखें।
भगवान गणेश की मूर्ति के दाहिनी ओर जल से भरा कलश रखें।
हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें।
गणेश जी के ओम गणपतये नमः मंत्र का जाप करें।
2022 mein Ganesh Chaturthi Kab Hai, ganesh chaturthi 2022, ganesh chaturthi kab hai, indore astrologer, pandit Girish Vyas, Shukla Paksha Chaturthi 2022, tirandaj news, tirandaj.com, Vinayak Chaturthi 2022, vinayak chaturthi 2022 date, vinayak chaturthi 2022 shubh muhurt, गणेश चतुर्थी 2022, गणेश चतुर्थी 2022 कब है, तीरंदाज न्यूज