तीरंदाज, भिलाई। शहर में प्रदेश का सबसे बड़ा सी-मार्ट शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भिलाई पावर हाउस में बने सी-मार्ट का लोकार्पण किया। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने महिला समूहों के लिए बनाए गए मदर्स मार्केट काभी लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने पूरे सी-मार्ट व मदर्स मार्केट परिसर का भ्रमण किया। यही नहीं सीएम भूपेश बघेल सीमार्ट के पहले ग्राहक भी बने।
बस्तर का जैविक चावल देखा मुख्यमंत्री ने- मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट परिसर में विक्रय के लिए रखी गई सामग्री को देखा। उन्होंने जैविक सुगंधित चावल पर विशेष रूप से प्रसन्नता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के सुगंधित चावल की डिमांड बहुत होती है। अब चूंकि यह जैविक चावल भी है अतएव इसका अच्छे रेट उत्पादकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री को चावल की अनेक प्रजातियां दिखाई गईं जिनका जैविक तरीके से उत्पादन होता है। इनमें देवभोग, बबईबूटा, दूबराज, रेड राइस आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने कोंडागांव की कूकीज भी देखी। इसमें कोकोनट कूकीज, रागी कूकीज, तिखूर ड्राईफ्रूट आदि उन्होंने देखा।
बता दें भिलाई पावर हाउस में प्रदेश का सबसे बड़ा सी-मार्ट बनाया गया है। मदर्स मार्केट परिसर में बने इस सी-मार्ट में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्मित सामग्री का विक्रय किया जाएग। इस मार्ट में छत्तीसगढ के तमाम प्रोडक्ट बिक्री के लिए रखे जाएंगे। सी-मार्ट के खुलने से भिलाई के लोगों को छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। है। यहां छत्तीगसढ़ की पारंपरिक चीजों के साथ वनोपज, औषधी भी मिलेगी।
मदर्स मार्केट भिलाई के प्राइम लोकेशन में नेशनल हाईवे पर स्थित है। मार्केट में 27 दुकानें हैं जिसमें 21 दुकाने स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित की गई है। यहां पर धनवंतरी जेनेरिक स्टोर भी आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने मदर्स मार्केट का लोकार्पण कर इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने से पूरा परिवार मजबूत होता है। यह बहुत खुशी की बात है कि इस पूरे कैंपस में महिलाएं अपना व्यवसाय करेंगी और अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगी। जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की इस अभिनव पहल की मैं प्रशंसा करता हूँ। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की।
सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने आज भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का लोकार्पण किया। वाटर क्लीनिक के माध्यम से भिलाई की 10 हजार की आबादी को आर ओ युक्त वाटर की सुविधा मिल सकेगी। इस क्लीनिक की क्षमता 25000 लीटर प्रतिदिन की है और प्रत्येक घंटे 5000 लीटर वाटर फिल्टर किया जा सकता है। इसके लिए रिवर्स ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। टीडीएस को मेंटेन करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का भी उपयोग होगा। जो व्यर्थ का पानी होगा वह गार्डन में यूज हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल लोगों की बुनियादी आवश्यकता है। इस संबंध में नगरीय क्षेत्रों में सतत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं और इस दिशा में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक जैसी पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। उल्लेखनीय है कि इसका संचालन भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा किया जा रहा है।
मांगलिक भवन व सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का भी लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सी-मार्ट के अलावा भिलाई में 3 करोड़ की लागत से बने डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन का लोकार्पण भी किया। यह सर्व सुविधायुक्त मांगलिक भवन बैकुंटधाम गौरवपथ के किनारे बना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और परिवहन मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे।
विधायक देवेन्द्र यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट
भिलाई में बना मदर्स मार्केट, सी-मार्ट व बैकुंटधाम का मांगलिग भवन विधायक देवेन्द्र यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। मदर्स मार्केट को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव का कहना है कि इसके शुरू होने से जिले की 35 हजार से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा। यह महिलाएं अलग अलग समूहों से जुड़ी हुई हैं और इनके द्वारा बनाए गए सामान मदर्स मार्केट में उपलब्ध रहेगा।
सी-मार्ट को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव का कहना है कि मदर्स मार्केट परिसर में ही प्रदेश का सबसे बड़ा सी-मार्ट बनाया गया है। यहां पूरे प्रदेश की महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पाद मिलेंगे। इसके तहत एक बड़े बिग शॉपिंग मॉल की तरह इसे तैयार किया गया। मार्ट में एक अलग की फिलिंग आएगी और यहां पर छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट के साथ ही वनोपज व औषधि भी खरीदा जा सकेगा।
इसी प्रकार मांगलिक भवन को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव का कहना है कि क्षेत्र में एक सुविधाजनक मांगलिग भवन की परिकल्पना की गई जो अब पूरा हो गया है। 1 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। यहां वैवाहिक समारोह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर स्पेस है। इस मांगलिक भवन के बनने से लोगों को महंगे निजी मांगलिग भवन बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
Bhilai, Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav Bhilai News, Big news, Breaking news, C-Mart started in Bhilai, CG News, Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel inaugurated, local news, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, बिग न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, भिलाई, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव भिलाई न्यूज, भिलाई में शुरू हुआ C-Mart, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, सीजी न्यूज