तीरंदाज, भिलाई। महंगाई भत्ता व एचआरए की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में आज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान दोनों ही सांसदों ने सरकार पर हमला बोला है। इस मौके पर सांसद सरोज पाण्डेय ने धरना स्थल पर महिला को तीन के तोहफे के रूप में साड़ी भेंट की।
सांसद विजय बघेल ने कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज हैं और गूंगी-बहरी व अंधी सरकार को इनका दर्द न तो दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है। विजय बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार के अनुसार ही राज्य सरकार को भी महंगाई भत्ता देना चाहिए। सरकार इन हड़ताली कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है।
सांसद सरोज पाण्डेय ने धरने स्थल पर बैठे महिला कर्मचारियों को उन्होंने तीज पर्व पर चिन्हारी के रूप में सभी को साड़ी भेंट की । वही कहा की प्रधानमंत्री महंगाई भत्ता दे सकते हैं तो ऐसा क्या कारण है कि राज्य सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकता इस प्रदेश का मुखिया अपने घर पर तीजा का पर्व मनाते हैं और दिल्ली के बहनों को बुलाकर नाच गाना करते हैं और यह बहने सड़कों पर बैठे रह जाते हैं और घर भी नहीं जा पाते।
सांसद सरोज ने कहा है कि मानवीय दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री को इस बात को देखना चाहिए और कम से कम जो वह हमेशा संस्कृति की बात करते हैं और इस छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम करते हैं ऐसा कहते हैं तो यह बहने आज सड़कों पर बैठे हैं करूभात खाने के समय तो मुख्यमंत्री का ह्रदय द्रवित क्यों नहीं हो रहा है राजनीति हर जगह होती है पर कर्मचारियों के हितों पर ना हो इन बहनों के साथ ना हो यही मैं कहना चाहती हूं। सांसद सरोज पांडे के साथ मंच पर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,उषा टावरी मौजूद थे।
Bhilai, Bhilai News, CG News, Chhattisgarh, Dearness Allowance and DRA, Government of Chhattisgarh, MP Saroj Pandey, MP VIjay Baghel, Support of striking workers, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, भिलाई, भिलाई न्यूज, महंगाई भत्ता व डीआरए, सांसद विजय बघेल, सांसद सरोज पाण्डेय, सीजी न्यूज, हड़ताली कर्मियों का समर्थन