तीरंदाज, कांकेर। लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ के नदी-नाले खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहे हैं। इस बीच लोग नदी पार करने जोखिम भी उठा रहे हैं। इसी तरह जोखिम उठाकर नदी पार करते समय नाव पलटने से कांकेर के तीन युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो ने किसी तरह से तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक युवक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादस कांकेर के पंखाजूर के बुरगी गांव का है। यहां बीते सप्ताह भर से बारिश का कहर है। इसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। इस दौरान बुरगी गांव निवासी मिथुन कवाची (25) अपने दो साथियों के साथ बुरगी नाला पार कर मरबेड़ा गए हुए थे। जब तीनों लौट रहे थे तो उनकी नाव नाले पलट गई। नाले में पानी का बहाव तेज होने से यह हादसा हुआ।
इस दौरान दो युवक किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन मिथुन कवाची तेज धार में बह गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। अब तक लापता युवक का पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम लगातार युवक की खोजबीन कर रही है।
एक दिन पहले खत्म हो गया था पूरा परिवार
कांकेर में इन दिनों बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। एक दिन पहले 14 अगस्त की रात को कांकेर के पंखाजूर में ही एक परिवार बारिश की भेंट चढ़ गया। कच्चे मकान में पति-पत्नी व तीन बच्चे एक साथ रहते हैं और यहां दीवार गिरने से पूरा परिवार दब गया। इसकी चपेट में आने से सभी पति-पत्नी व तीन बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कांकेर जिले की सर्वाधिक बारिश कांकेर में ही हो रही है इसके कारण हादसे भी हो रहे हैं।
Big news, boat capsized, CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh latest news, hindi news, Kanker, kanker latest news, kanker news, local news, rescue underway, SDRF, three youths washed away, two left one missing, एसडीआरएफ, कांकेर, कांकेर की ताजा खबर, कांकेर न्यूज, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, तीन युवक बहे, तीरंदाज डॉट कॉम, दो बचे एक लापता, नाव पलटी, बड़ी खबर, रेस्क्यू जारी, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज