तीरंदाज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के छात्रों के हित में बड़ा फैसला किया है। उन्होंने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बाहर जाकर पढ़ने की जरूरत न पड़े इसके लिए उन्होंने यह घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। प्रदेश में चरणबद्ध रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे।
सीएम बघेल ने कहा है कि प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खुलेंगे। आगामी तीन साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रारंभ किए इंग्लिश मीडियम कॉलेज शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए महानगरों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है।
सीएम बघेल ने कहा है कि महानगरों में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर बड़ा आर्थिक बोझ पढ़ता है। जिसमें बड़ी राशि व्यय होती है। इसे देखते हुए प्रदेश में ही इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को 10 दिनों के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
big announcement of CM Baghel, Big news, CG News, Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel, Government of Chhattisgarh, latest news of Chhattisgarh, Raipur, Swami Atmanand English Medium College, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, छत्तीसढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, बड़ी खबर, रायपुर, सीएम बघेल की बड़ी घोषणा, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज