तीरंदाज न्यूज। पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में मुंबई में हुए 26 नवंबर 2008 की तर्ज पर बड़ा आतंकी हमला किया गया है। राजधानी मोगादिशु के एक होटल को आतंकियों ने निशाना बनाया है। पिछले 14 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रंट होटल के एक बड़े हिस्से पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया है।
आतंकी हमले के बीच स्पेशल पुलिस यूनिट ने दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया है। इसमें हयात होटल के कर्मचारी और कुछ मेहमान शामिल हैं। आतंकियों ने जिस वक्त हमला किया, उस समय होटल में सरकारी बैठक चल रही थी। अल-शबाब कई वर्षों से सोमालिया में सरकार के खिलाफ सक्रिय है। सोमालिया के दक्षिण और मध्य क्षेत्र में इस आतंकवादी संगठन का काफी नियंत्रण है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलकायदा से जुड़े अल-शबाब ने मोगादिशु के होटल हयात पर हमला किया है। फायरिंग से पहले आतंकियों ने दो कार ब्लास्ट भी किए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “होटल हयात को दो कार बमों से निशाना बनाया गया था। एक घटना होटल बैरियर के पास हुई और उसके बाद होटल के गेट पर धमाका हो गया। हमारा मानना है कि लड़ाके होटल के अंदर हैं।”
सुरक्षा अधिकारी अब्दुल कादिर हसन ने बताया, “सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच फायरिंग जारी है”। खास बात यह है कि हयात मोगादिशु के लोकप्रिय इलाकों में से एक है। यहां कई होटल बने हुए हैं, जहां अच्छी खासी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है।
26/11 style terrorist attack in somalia, Al Qaeda, International News, Somalia Terrorist Attack, terror attack somaliya, terrorist Attack in Somalia, Terrorist organization Al Shabab, tirandaj news, tirandaj.com, World News In Hindi, तीरंदाज न्यूज, मुंबई स्टाइल में आतंकी हमला, मोगादीशू में आतंकवादी हमला, सोमालिया में आतंकवादी हमला