रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने अलग अलग विभागों में भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं जून व जुलाई में आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाओं के लिए सेंटर रायपुर के कॉलेजों व स्कूलों को बनाया जा रहा है। इनमें खनिज विभाग, पुलिस विभाग, आरटीओ व चिकित्सा अधिकारी की परीक्षाएं शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार खनिज अधिकारी, सहायक जियोलॉजिस्ट और पुलिस विभाग में DSP (रेडियो) के अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग 30 जून 2022 को परीक्षा ले रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी।
तीन पदों पर पहली पाली में सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगा। माइनिंग ऑफिसर और सहायक जियोलॉजिस्ट के लिए दूसरा प्रश्नपत्र 11 बजे से एक बजे तक होगा। वहीं पुलिस विभाग के DSP के लिए दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक होनी है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) के अलग-अलग पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2022 को होगी। इन पदों के लिए भी परीक्षाएं रायपुर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में ही होंगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अलग सूचना दी जाएगी।
CGPSC released the exam schedule, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Competitive Examinations, education news, for recruitment to these posts, Government of Chhattisgarh, including DSP and ARTO, Job news, know when the exam will be held, latest news, Medical Department, Mineral Department, Police Department, tirandaj.com, transport department, खनिज विभाग, चिकित्सा विभाग, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ सरकार, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, प्रतियोगी परीक्षाएं, शिक्षा समाचार