तीरंदाज, इंदौर। बैसाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है। आज राहु काल सुबह 07:42 से 09:17 तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – आर्थिक लाभ से दिन की शुरुआत होगी। सगे संबंधियों का साथ मिलेगा, वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 7
वृषभ – पेट संबंधी विकार आपको परेशान कर सकते हैं तथा आर्थिक हानि होने के योग भी बन सकते हैं। संभल कर व्यापार और निवेश करें। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 5
मिथुन – राजनीतिक मामलों में चल रहे विवादों की वजह से परेशानी आएगी तथा अवनति एवं बाधाएं उत्पन्न होंगी। ॐ हं हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 1
कर्क – आज मास का सबसे बेहतर दिन आपको अनुभूत होगा। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा, जिससे सुख समृद्धि बढ़ेगी। ॐ कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 8
सिंह – प्रसन्नता आपकी पहचान है और आपसे मिलने वाले सभी करीबियों को आपके द्वारा लाभ प्राप्त होगा तथा आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ॐ चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 6
कन्या – बाहर यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आज रुक जाएं। किसी प्रकार की चर्चा परिचर्चा आपको वाद विवाद में धकेल देगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 9
तुला – आज भाग्य आपके जीवन में नए रंग बिखरने का प्रयास करेगा, जिससे उत्तम कार्य एवं किए गए काम की सफलता प्राप्त होगी। गाय को चारा खिलाएं।
शुभ रंग- बैगनी एवं शुभ अंक- 4
वृश्चिक – मन की अस्थिरता असंतोष को उत्पन्न करती है तथा व्यर्थ की भागदौड़ से शारीरिक व्याधि उत्पन्न होने के योग है। ॐ दुर्गाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 3
धनु – आज समय आपके लिए अनुकूल है, जिसके कारण आपका मान सम्मान एवं पदोन्नति के योग हैं। व्यर्थ की चिंता न करें प्रसन्न रहें सफल होंगे। ॐ गुरुवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 1
मकर – दिनचर्या अस्त-व्यस्त होने के योग हैं। संभल कर कोई भी व्यापार करें तथा यात्रा से बचने में ही भलाई है। घरेलू मामलों में ध्यान न लगाएं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 2
कुंभ – शोक एवं संतान सुख से वंचित रह सकते हैं। खानपान का खासा ध्यान रखना है। पेट संबंध समस्या होने से आपको
मानसिक टेंशन हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- गेहुंआ एवं शुभ अंक- 8
मीन – पड़ोसियों के साथ यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह शांत होगा। शत्रुओं पर आप हावी होंगे तथा कोर्ट कचहरी मामलों में बरी होने के योग हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- केसरिया एवं शुभ अंक- 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।