नई दिल्ली। यूजीसी ने पिछले दिनों दो डिग्री एक साथ प्राप्त करने की अनुमति दे थी। मामले पर इससे जुड़ी गाइड लाइन भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और संस्थानों-कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को इसके लिए पत्र लिखा है।
इस पत्र में दो डिग्री को समानांतर रूप से प्राप्त करने से संबंधित गाइडलाइन का जिक्र किया गया है। यूजीसी ने कहा है कि नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार शिक्षा को अधिक अनुभवात्मक, समग्र, एकीकृत, पूछताछ-संचालित, खोज-उन्मुख, शिक्षार्थी-केंद्रित, चर्चा-आधारित, सरल और आनंददायक बनाने की कोशिश करने की बात कही गई है।
इसके अनुसार अब विभिन्न विषयों को रचनात्मक संयोजन और कल्पनाशील बनाने के लिए व्यवस्था की गई है। अब छात्रों के लिए पुरानी बाधाओं को हटा कर नई संभावनाएं पैदा करने पर काम किया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति, 2020 में सुझाई गई है व्यवस्था
यूजीसी ने आगे बताया कि उच्च शिक्षा की बढ़ती मांग और सीमित सीटों की संख्या को देखते हुए कई उच्च शिक्षण संस्थानों ने ओपन और डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों को जारी कर रखा है। कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिन्हें छात्र अपने घरों पर रह के सुविधा अनुसार भी पूरा कर सकते हैं। आयोग की ओर से छात्रों को एक साथ दो डिग्री को प्राप्त करने की मांग (जो कि नई शिक्षा नीति, 2020 में सुझाई गई है) का परीक्षण किया है। यह औपचारिक और गैर-औपचारिक शिक्षा मोड दोनों सुविधा की आवश्यकता पर जोर देती है।
गाइडलाइन को लागू करने की अपील
यूजीसी ने अपने पत्र के आखिर में कहा कि उपरोक्त मांगों को देखते हुए आयोग ने दो डिग्री को एक साथ पूरा करने से संबंधित गाइडलाइन जारी की है। सभी विश्विद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों से निवेदन किया है कि छात्रों की सुविधा के लिए इन गाइडलाइन को लागू करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है गाइडलाइन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से दो डिग्री को एक साथ पूरी करने संबंधी गाइडलाइन से जुड़े पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक छात्र यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी की ओर से विश्विद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों को लिखे गए पत्र को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यूजीसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के पीडीएफ को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
(TNS)