भिलाई। इन दिनों नगर निगम भिलाई में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। विकास को लेकर कांग्रेस पार्षदों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। कुछ एमआईसी के सदस्य को भी विकास को लेकर शिकायत है। जब बात बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में गुरुवार को एमआईसी बुलाकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए चार प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें कुछ प्रस्तावों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले पटरीपार क्षेत्र यानी वैशाली नगर विधानसभा के पार्षद लामबंद हो गए। इन पार्षदों ने वैशाली नगर विधानसभा को नया निगम बनाने की मांग कर दी। कांग्रेस पार्षदों ने बकायदा इसका मांगपत्र जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई जिला अध्यक्ष को सौंप दिया। हालांकि पार्षद भी जानते थे कि अलग निगम की मांग पार्टी के जिलाध्यक्ष को देने का औचित्य नहीं हैं।
पार्षदौं का उद्देश्य पार्टी को अपनी नाराजगी का मैसेज देना था। इसके बाद कांग्रेस की खींचतान सामने आई तो शीर्ष नेताओं ने समझाया। पटरीपार के क्षेत्र में भी समान विकास का भरोसा दिलाया गया तब जाकर यहां के कांग्रेस पार्षदों के सुर बदले।
एमआईसी लाए गए चार प्रस्ताव
गुरुवार को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए चार प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें पहला केपीएस चौक से सूर्या मॉल चौक एवं सूर्या विहार कॉलोनी तक डामरीकृत किए गए मार्गों के नवीनीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए लगभग 55 लाख रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृती मिली है।
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 17 नेहरू भवन रोड में डामरीकरण कार्य मंजूरी एमआईसी ने दी है। वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर में सीसी रोड निर्माण तथा 90 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर दशहरा मैदान का रिनोवेशन का प्रस्ताव पारित किया गया।
केपीएस चौक से सूर्या मॉल की सड़क को लेकर सवाल
एमआईसी में केपीएस चौक नेहरू नगर से लेकर सूर्यामॉल व सूर्या विहार तक की सड़क के नवीनीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। वर्तमान स्थिति इस सड़क की स्थिति काफी बेहतर है। सवाल यह है कि आखिर एक अच्छी सड़क का नवीनीकरण कराने की क्या जरूरत है। इसके विपरीत वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा सड़क व नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सालों से तरह रहा है। इन वार्डों में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षद चुने गए हैं और वे एमआईसी में हैं। इसे लेकर इन पार्षदों में नाराजगी भी है।
नए निगम की मांग की पुरानी बात
नगर निगम भिलाई के एआईसी सदस्य व वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद केशव चौबे का कहना है कि नए निगम की मांग पुरानी बात हो गई है। हमें भिलाई निगम के साथ की विकास को आगे बढ़ाना है। वैशाली नगर विधानसभा के लिए कई प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यहां विकास को गति मिले इसके लिए महापौर नीरज पाल विशेष रूप से प्रयास कर रहे हैं।
सरकार का काम है हमारे हाथ में कुछ नहीं
भिलाई शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि नया नगर निगम बनाने जैसी कोई भी बात हमारे हाथ में नहीं होती। यह तो शासन प्रशासन निर्धारित करता है कि किसे निगम बनाना है किसे नहीं। रही बात नगर निगम भिलाई की तो सभी वार्डों को बराबर तवज्जों दिया जाता है।
मुकेश चंद्राकर ने कहा कि निगम के कांग्रेस पार्षदों में यदि किसी बाद को लेकर कोई नाराजगी है तो यह वे ही बेहतर बता सकेंगे। इधर इस मामले में भिलाई निगम के महापौर नीजर पाल से भी संपर्क किया गया, उन्होंने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं और लौटने के बाद इसे लेकर जानकारी दे पाएंगे।
also questioned on this, bhilai latest news, Bhilai News, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Conflict in Bhilai Congress, four proposals were passed to cross the track, latest news, seeing the matter deteriorating, tirandaj.com, Two torn apart regarding the development of Vaishali Nagar, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, भिलाई की ताजी खबरें, भिलाई न्यूज