रायगढ़। तीन दिन पहले शुक्रवार की रात को थाने घुसकर मारपीट करने वाले कांग्रेस विधायक के पुत्र ने अपने पांच दोस्तों के साथ कोतवाली थाले पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास वह अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और सरेंडर किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी साथ में रहे। इससे पहले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल थाने में सभी से पूछताछ की जा रही है।
बता दें रायगढ़ से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ ट्रेलर रोककर ड्राइवर की पीटा फिर गाड़ी में तोड़फोड़ की। जब ड्राइवर शिकायत करने थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र वहां भी पहुंच गया और वहां पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट शुरू कर दी। विधायक पुत्र पर पुलिस कर्मी बलजीत राठिया से भी मारपीट का आरोप है।
इस मामले में कोतवाली थाने में दो अलग-अलग FIR दर्ज कराए गए थे। एक FIR ट्रेलर चालक मुलायम सिंह ने और दूसरी कोतरा रोड थाने के सिपाही बलजीत राठिया ने लिखवाई है। ड्राइवरों के साथ मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी बलजीत राठिया ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए उससे भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों तलाश की जा रही थी। आज विधायक पुत्र रितिक ने अपने पांच दोस्तों के साथ सरेंडर कर दिया।
कांग्रेस विधायक ने कहा- निष्पक्ष जांच हो
रितिक नायक व उसके अन्य दोस्तों का सरेंडर कराने खुद विधायक प्रकाश नायक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंनें कहा कि उन्होंने अपना काम किया है। यदि दोषी हैं तो सजा मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हमें कानून पर पूरा भरोसा है और कानून से ऊपर कोई नहीं है।
बता दें तीन दिन पहले शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद आरोपी विधायक पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा ने घेरना शुरू कर दिया था। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक पुत्र को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एक दिन पहले सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताते हुए एएसपी को मल्टीविटामिन सिरप भेंट की थी।