रायपुर। रेलवे द्वारा 23 ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद शुरू हुए बवाल व प्रदेश कांग्रेस की धमकी के बाद आखिरकार रेलवे को झुकना पड़ा। रद्द की हुई 11 जोड़ी ट्रेनों में से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम को रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं 8 जोड़ी ट्रेनों को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
बता दें कि रेलवे ने अपग्रेडेशन वर्क के नाम पर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इनमें से छत्तीसगढ़ के कोरबा से शुरू होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रायपुर से शुरू होने वाली रायपुर हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस व समता एक्सप्रेस भी शामिल थे। वहीं हावड़ा व राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था। रेलवे ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
कांग्रेस ने डीआरएम दफ्तर घेर कर दी थी चेतावनी
रद्द ट्रेनों को बहाल कराने मंगलवार का प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डीआरएम दफ्तर को घेरा था। पीसीसी चीफ ने चेतावनी दी थी कि यही रद्द ट्रेनों को बहाल नहीं किया गया तो यहां से कोयला लेकर गुजरने वाली मालगाड़ियों को रोक दिया जाएगा और बिजली सप्लाई भी रोक दी जाएगी। कांग्रेस की धमकी का असर दिखा और शाम होते-होते रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों यानि 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को बहाल करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
सीएम बघेल ने की रेल मंत्री से बात
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन ट्रेनों को रद्द किए जाने का लगातार विरोध कर रहे थे। उनके निर्देश पर अपर सचिव ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी कुमार से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने जनहित को देखते हुए रद्द की गई सभी 23 ट्रेनों को फिर से यथावत चलाने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छुटिटयों के सीजन में इस तरह से ट्रेनों को रद्द करने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्री ने सीएम बघेल को इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। वहीं अब रद्द की गई 23 यानी 11 जोड़ी ट्रेनों में से 6 ट्रेनो यानी 1 जोड़ी ट्रेनों को बहाल कर दिया है।
Big news, Breaking news, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Congress's threat came, DRM raipur, including Chhattisgarh Express, latest news, PCC Chief Mohan markam, Railway News, Railways started three pairs of trains, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम