भिलाई। गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में पानी की किल्लत से बचने तथा पानी की चोरी रोकने के लिए बिजली कटौती शुरू हो गई है। रोज सुबह एक घंटे के लिए यह कटौती शुर की गई है। इस संबंध में नगर निगम द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुबह के समय पानी शुरू होने से पहले बिजली बंद की जा रही है। पानी बंद होने के बाद बिजली बहार हो रही है। निगम क्षेत्र में यह कटौती 30 जून तक रहेगी।
बता दें गर्मी के सीजन में वाटर लेवल गिरने व पानी की चोरी रोकने के लिए हर साल बिजली कटौती की जाती है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 5 अप्रैल से बिजली कटौती शुरू कर दी गई। रोज सुबह एक घंटे के लिए की जा रही कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग है। कुछ क्षेत्रों में सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक कटौती हो रही है तो कहीं 6:30 बजे से 7:30 बजे तक कटौती की जा रही है। वहीं कुछ क्षेत्रों में सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक कटौती हो रही है।
पानी चोरी रोकने हो रही कवायद
नगर निगम भिलाई क्षेत्र के सभी वार्डों में शिवनाथ नदी का पानी पहुंचाया जाता है। रोजाना सुबह 1 घंटे पानी दिया जाता है। सुबह के समय लोग टुल्लू पंप से पानी खींचते हैं जिससे कई घरों का प्रेशर डाउन हो जाता है। इस संबंध में समय-समय पर निगम में शिकायतें आती रहती है। इसे देखते हुए पिछले कुछ वर्षों से सुबह पानी शुरू होने के दौरान 1 घंटे के लिए बिजली कटौती की जा रही है।
आज सुबह नहीं पहुंचा घरों में पानी
गुरूवार सुबह भिलाई नगर निगम के कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा। बुधवार शाम को बटालियन के सामने एयर वाल्व क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हुई है। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर बुधवार शाम से ही इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
इधर आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मरम्मत कार्य जारी है। आयुक्त सर्वे ने कहा है कि गुरुवार शाम तक मरम्मत कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके बाद पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।