तीरंदाज, भिलाई। राजनांदगावं के खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उनकी चर्चा खास कारण से हो रही है। कांग्रेस विधायक ने सराकारी सुरक्षा छोड़ अपनी स्कूटी से ही विधानसभा सत्र में शामिल होने निकल पड़ी। उनके इस कदम ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर दिया है। एक यूजर ने उनकी स्कूटी वाली वीड़ियो ट्विटर पर अपलोड़ कर दी। अब इस पर लाइक्स व कमेंट्स की भरमार है।
बता दें राजनांदगावं जिले के खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं। छन्नी साहू के पति पर रेत माफियाओं के कहने पर अपराध दर्ज किया गया। विधायक ने अपने पति को स्वयं ले जाकर गिरफ्तारी दिलवाई। जबकि विधायक का कहना है उसके पति ने रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा लौटा दी थी। तब से वे अपनी स्कूटी से सफर कर रही हैं।
विधानसभा सत्र के लिए स्कूटी से निकली
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले खुज्जी विधायक छन्नी साहू रविवार को अपनी स्कूटी से ही बजट सत्र के लिए निकल पड़ी। खुज्जी से रायपुर विधानसभा की कुल दूरी लगभग 110 किमी है। कांग्रेस विधायक बिना किसी भय के स्कूटी से निकल पड़ी। रास्ते में उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार से लड़ाई नहीं है। विधानसभा में वे जनता की समस्याओं को रखने जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड, यूजर्स दे रहे शाबासी
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू की स्कूटी से रायपुर जाने वाला वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड़ कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक के इस कदम की सराहना हो रही है। यूजर्स एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है नारी शक्ति जिंदाबाद तो कोई इनके जज्बे को सलाम कर रहा है।
छत्तीसगढ़ में @INCIndia की खुज्जी की MLA श्रीमती छन्नी साहु ने खनिज माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अपना वाहन और सुरक्षागार्ड लौटा दिया था.
सोमवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र के लिए वे 103 KM दूर रायपुर के लिए अपनी स्कूटी से ही निकल पड़ीं.
@RahulGandhi pic.twitter.com/mNrcPnMqkG
— Alok Putul (@thealokputul) March 6, 2022
एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस, भाजपा में सिर्फ ब्राम्हण, ठाकुर और बनिया विधायकों को ही सम्मान दिया जाता है और साथ भी चाहे वो गलत काम ही क्यों न करे, आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के विधायक तो सिर्फ कार्यकर्ता है।
एक यूजर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को टैग करते हुए लिखा है कि लड़की है लड़ रही है वो भी छत्तीसगढ़ में अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ ऐसी नारी शक्ति को मेरा प्रणाम। वहीं एक यूजर ने लिखा बात स्वाभिमान की हो तो टकराना भी जरूरी है । सलाम है आपके जज्बे को। एक अन्य यूजर ने लिखा सराहनीय कदम विरोध ऐसे ही होना चाहिए जब Mla का ये हाल है तो आम जनता का मत पूछो।