Tech & Wheel Desk। अब पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है। सरकार भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोगों को प्रमोट कर रही है और केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक कार पर जीएसटी कम करने से लेकर इनकम टैक्स में छूट देने की बात कही थी। इसे देखते हुए एमजी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी कार लॉन्च की है।
एमजी की यह इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी कार चार कलर वैरिएंट्स फेरिस वाइट, करंट रेड, एशेन सिल्वर और सेबल ब्लैक में बाजार में उतारी गई हैं। भारत में 2022 एमजी जेडएस ईवी के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, एक्सक्लूसिव वेरिएंट की 25.88 लाख (एक्स-शोरूम) रखा गया है।
कार 360 डिग्री कैमरे से लैस है, जो आज-कल हाईएंड कार में काफी पॉप्युलर फीचर है। इसके अलावा सेफ ड्राइविंग के लिए 6 एयरबैग्स हैं। रियर ड्राइव असिस्ट फीचर कार और यात्रियों की सुरक्षा को और बढ़ाता है। इसके अलावा इसका एक और खूबसूरत सेफ्टी फीचर ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टशन (बीएसडी) है, जो अचानक आने वाले वाहन को डिटेक्ट करते हैं।
इसमें लेन चेंज असिस्ट फीचर भी शामिल है, जो लेन बदलते समय ड्राइवर को संभावित हादसे के बारे में अलर्ट करता है।इसमें रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट का फीचर दिया गया है, जो पीछे दायें या बायें से आने वाली गाड़ियों के बारे में नोटिफाई करता है। कार ड्राइव करते समय यह वाहन रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स की रेंज से दूर रहते हैं।
बात स्पीड की
यह केवल 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देती है, जो अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक कार में देखने को नहीं मिलती है।
आमतौर पर कितनी होती है बैट्री
टाटा, महिंद्रा की कारों में 15-18 KMH तक की बैट्री होती है, जबकि महंगी कारों में बैट्री साइज ज्यादा होती है, जिससे स्पीड और माइलेज दोनों ज्यादा मिलता है। टेस्ला की कई कारों में तो 80 KMH की बैट्री भी होती है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक का सफर कर सकती है। सामान्य तौर पर 15 KMH बैट्री से 100 किलोमीटर की दूरी कार तय कर सकती है।
कितनी देर में होती है चार्ज
बैट्री को पूरी तरह चार्ज होने में लगने वाला समय पूरी तरह सप्लाई पर निर्भर करता है। घर में इसे चार्ज में लगाते हैं तो 15 से 18 KMH की बैट्री को चार्ज होने में 9 से 11 घंटे लगते हैं। 1KMh बैट्री चार्ज करने में एक यूनिट या उससे कम बिजली खर्च होती है।