तीरंदाज डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना का इंतजार हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में मतगणना के संबंध में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका के माध्यम से इस याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बुधवार यानि कल सुनवाई करेगी।
बता दें अभी तक ईवीएम वोटों की मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाता है। जबकि वीवी पैट पर्ची मिलान मतगणना के पहले करने की मांग की जा रही है। इसी संबंध में यह याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक दिन बाद पांचों राज्यों में मतगणना होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हमने इस मामले में चुनाव आयोग को जानकारी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है हम उसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
पांचों राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होनी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इन सभी राज्यों में मतदान हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में जहां सात चरणों में तो मणिपुर में दो चरणों में मतदान हुआ था। वहीं पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान सम्पन्न हुआ था। अब इन तीनों रात्यों में मतगणना का इंतजार है।
एग्जिट पोल के नतीजे भी आए सामने
मतदान पूरा होते ही तमाम न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल भी जारी कर दिए। रविवार को अलग-अलग मीडिया चैनलों और एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में फिर से योगी राज लौटने का दावा कर दिया। ज्यादातर एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं मणिपुर में भी भाजपा की वापसी का दावा किया जा रहा है। इसी प्रकार पंजाब की कमान आम आदमी पार्टी के खाते में जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड व गोवा में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बताया जा रहा है। इन दोनों राज्यों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है।