भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में खुर्सीपार निवासी एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई वहीं चार ठेका श्रमिक बाल-बाल बचे। यह हादसा स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में हुआ है। मटेरियल लोडिंग कराते समय एक सेमी पोर्टल क्रेन ने ट्रक को ठोकर मार दी। जमीन से करीब 15 मीटर हाइट पर यह हादसा हुआ जिससे ट्रक पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में मटेरियल लोडिंग कराते समय एक सेमी पोर्टल क्रेन ने ट्रक को ठोकर मार दी। ट्रक में पांच लोग सवार थे। हादसे में एक मजदूर हाइट से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चार ठेका श्रमिक बाल बाल बच गए। शेष ठेका श्रमिकों को हल्की चोटें आई। इनका प्राथमिक इलाज किया गया। मृतक ठेका श्रमिक की पहचान खुर्सीपार निवासी कोमल कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कॉर्बन ब्रिक्स से भरा एक ट्रक स्टील मेल्टिंग शॉप में पहुंचा था। इसमें कुल पांच मजदूर सवार थे जो ब्रिक्स को दूसरी जगह खाली करने गए। इस दौरान ट्रक को सेमी पोर्टल क्रेन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही ट्रक एक ओर पलट कर 15 मीटर हाइट पर फंसा रह गया। इससे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बचने के लिए खुर्सीपार निवासी ठेका श्रमिक कोमल कुमार ने 15 फीट हाइट से छलांग लगा दी।
इस अफरातफरी में ठेका श्रमिक कोमल कुमार जान बचाने के लिए जंप तो लगा दिया लेकिन अत्याधिक हाइट होने के कारण वह बच नहीं पाया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं शेष बचे चारों श्रमिकों ने धीरे धीरे उतरना शुरू किया जिससे सभी की जान बच गई। इन श्रमिकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। इस मामले में भट्टी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इधर इस मामले में बीएसपी जनसंपर्क विभाग के प्रमुख जैकब कुरियन ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 3:40 बजे स्टील मोल्टिंग शाप 3 में रिफैक्ट्री डिपार्टमेंट से ईंट लेकर पहुंची ट्रक सेमी पोर्टल क्रेन के टकराने से ठेका श्रमिक केवल कुमार गिर गया। उसे संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।