इंदौर। महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते दिनों उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था। लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उनका जीवन हिंदी फिल्म जगत के साथ ही भारतीय संगीत की ऐसी अद्भुत यात्रा रही, जिसने कई पीढ़ियों को मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करते गीत-संगीत से जोड़ा। फिल्म जगत के उद्भव से अत्याधुनिक युग में प्रवेश करने तक दीदी सहयोगी से संरक्षक तक की भूमिका में रहीं। आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था। अखिल भारतीय उद्योग प्रदर्शनी में प्रस्तुति देने जब वह इंदौर आई तो डेढ़ रुपये से लेकर 25 रुपये तक का टिकट रखा गया था।
भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ला में 28 सितंबर 1929 को हुआ था। जिस घर में उनका जन्म हुआ था, उस समय वाघ साहब के बाड़े के रूप में जाना जाता था। सात साल की उम्र तक लता का परिवार इसी घर में रहा। आज यह घर एक कपड़े के शो रूम में तब्दील हो गया है। लता मंगेशकर की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए कपड़े की दुकान में भी म्यूरल्स लगाए गए हैं।
लता मंगेशकर की इंदौर में पहली प्रस्तुति अखिल भारतीय कृषि एवं उद्योग प्रदर्शनी में हुई थी। इसमें टिकट की दर डेढ़ रुपये से 25 रुपये तक रखी गई थी। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर लता के भाई ह्दयनाथ मंगेशकर और बहन उषा मंगेशकर ने भी इसी मंच से प्रस्तुति दी थी।
इंदौर से था विशेष लगाव
लता मंगेशकर का इंदौर से विशेष लगाव था। इस वजह से इंदौर से कोई भी जाता तो उससे पूछती कि सराफा वैसा ही है क्या? सराफा इंदौर के उन ठिकानों में से एक है जो पूरी दुनिया में अपने स्ट्रीट फूड के लिए खास पहचान रखता है। इसके अलावा मराठी समाज की ओर से लता मंगेशकर की मां की याद में माई मंगेशकर सभागृह भी बनवाया गया है।
13 साल की उम्र में 1942 में कॊरियर की शुरूआत की थी
बता दें कि भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता म ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 25 हजार से अधिक गाने गाए हैं। सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं। इनमें ‘‘अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है।
(TNS)