बिलासपुर। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी चंदन तस्करी का मामला सामने आया है। गुरुवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में बस स्टॉप पर पुलिस ने 100 किलो चंदन जब्त किया। यहां तस्तकरों की पुष्पागीरी नहीं चली और पुलिस को देख चंदन छोड़कर भाग खड़े हुए। तस्करों द्वारा इस चंदन को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। जब्त चंदन की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाने में सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड पर बोरे में कुछ सामान लेकर खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले की पुलिस दोनों युवकों के पास पहुंचती दोनों युवक बोरे छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब बोरों की तलाशी ली तो उसमें खुशबूदार सफेद चंदन भरा हुआ था। वजन कराने पर यह 100 किलो से भी ज्यादा निकला।
पुलिस ने बताया कि जब्त किए चंदन की कुल कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस ने यह भी बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो भाग रहे तस्करों का पीछा किया गया। लेकिन तब तक मैं निकल चुके थे फिलहाल बस स्टैंड के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोरिया व सरगुजा के जंगलों में मिलता है सफेद चंदन
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर जिले में सफेद चंदन नहीं मिलता है। यह चंदन गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा व कोरिया जिले में मिलता है। तस्करों द्वारा इस चंदन को यूपी में खपाने की तैयारी थी। जंगलों से चंदन की लकडियों को काटकर बिलासपुर तक कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए चंदन का कुल वजन 100.11 किलो है। इसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपए है।
तस्करों की तलाश जारी
इधर इस मामले में एएसपी पारूल माथुर का कहना है कि चंदन तस्करों की तलाश की जा रही है। अभी तक तस्करी करने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। तस्कर पुलिस को देखकर भाग गए थे। फिलहाल आसपास सीसी फुटेज की जांच की जा रही है।