आजमगढ़। जहरीली शराब पीने से आजमगढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है।
सूचना के बाद आजमगढ़ जिले के डीएम सहित पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी है। फिलहाल, जिस दुकान से शराब पी थी। उसको सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह ठेका पूर्व सांसद और मौजूदा सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश का है।
रातभर चलता रहा अस्पताल ले जाने का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने की बात चली। इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्पताल ले जाते रहे। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीद पी थी, लेकिन इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी।
इसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नौ लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, 12 लोगों की हालत गंभीर हो जाने के बाद प्रशासन की नींद खुली। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ठेके से शराब की बिक्री होती थी। किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं थी।
यही कारण है कि ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोगों को जहरीली शराब सरकारी ठेके से बेची गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनके नाम फेकू सोनकर (32), झब्बू (45), राम करन सोनकर (55), सतिराम (42), अच्छे लाल (40), बिक्रमा विन्द (50), राम प्रीति यादव (55) हैं।