बिलासपुर। सिम्स हॉस्पिटल में मंगलवार को मेडिकल वेस्ट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दरअसल यह आग हॉस्पिटल के टीबी वार्ड के पास लगी। मेडिकल वेस्ट की आग धुआं तेजी से वार्ड में फैल गया जिससे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बड़े हादसे का अंदेशा लगाते हुए सभी बाहर निकल गए। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह पूरी घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल के टीबी वार्ड के पास बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट डंप किया गया था। सिम्स के टीबी और चेस्ट वार्ड की ओर सदरबाजार और कंपनी गार्डन का रास्ता है। रास्ते को बंद करने के बाद मेडिकल वेस्ट के साथ ही आसपास के दुकानवाले कचरा फेंक देते हैं। आज सुंबह इसी कचरे में किसी ने आग लगा दी।
वार्ड में मची अफरातफरी
सिम्स के टीबी व चेस्ट वार्ड में सुबह सबकुछ सामान्य था। मरीज अपने अपने बेड पर थे इसी दौरान वार्ड में धुआं भरने लगा। इसके बाद यहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में हॉस्पिटल का स्टाफ वार्ड में पहुंचा और मरीजों को वाहर निकालने लगा। कुछ देर में पूरे वार्ड को खाली किया गया। इसके बाद पता चला कि आग मेडिकल वेस्ट व कचरे के ढ़ेर में लगी है।
आगजनी के कारण वार्ड में मरीजों की हालत काफी खाराब होने लगी थी। यही नहीं मरीजों के परिजन भी घबरासहट में शोर मचाने लगे थे। शोर सुनने के बाद ही हॉस्पिटल के नर्स, गार्ड व अन्य स्टाफ वहां पहुंचे। बताया जा रहा है गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए सभी मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। इसके सभी को बाहर निकाला गया।
मौके से नगर सेना के दमकल शाखा को सूचना दी गई। सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कुछ घंटों के लिए हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।