रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षाएं दिसंबर में लिए गए निर्णय के अनुसार ऑफलाइन होगी। इसे लेकर निर्णय साफ हो गया है। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने आज साफ कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफ लाइन ही ली जाएगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मामले में कहा है कि परीक्षा को लेकर विद्यार्थी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। जारी टाइम टेबल के मुताबिक निर्धारित समय पर और ऑफलाइन ही परीक्षा ली जाएगी। इसकी तैयारी में बच्चे जूट जाएं।
मंत्री डॉ. टेकाम ने आगे जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्कूलों में उत्तर पुस्तिका भेजा जाना भी शुरू हो गया है। हमारी पूरी तैयारियां हैं और समय सारणी के अनुसार इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी।
इधर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नोटिस जारी कर कहा है कि बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों को असाइनमेंट जमा करना आनिवार्य है। अगर कोई छात्र असाइमेंट जमा नहीं करता तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी हुई है। नोटिस के अनुसार छात्रों को दो असाइनमेंट जमा करना जरूरी होगा।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल CGBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए 6 असाइनमेंट जारी किए हैं, जिनमें से 2 पूरा करके जमा करना अनिवार्य किया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव व्हीके गोयल ने कहा कि अगर कोई छात्र असाइमेंट जमा नहीं करता तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 02 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर कम हुआ है। इस बार भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे, क्योंकि लगभग 6,700 स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। 2 से 3 दिन में स्कूलों को प्रवेश पत्र भी दे दिया जाएगा। वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा। इस साल लगभग साढ़े छह लाख विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं बोर्ड में पंजीकृत हैं।
(TNS)