रायपुर। देश के तकरीबन हर उस राज्य में सेंट्रल एजेंसियों की छापेमारी जारी है जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार व भाजपा पर तंज कसा है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आप लोगों ने देखा होगा क्रिकेट मैच में 11 खिलाड़ी होते हैं, कई बार दो अंपायर भी खेल रहे होते हैं। तो भाजपा कभी अकेली चुनाव नहीं लड़ती। आईटी, ईडी व डीआरआई साथ होते हैं, जहां चुनाव होते हैं वहां ये सक्रिय हो जाते हैं।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नोटबंदी के वक्त देश के पीएम मोदी ने दावा किया था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा। अब छापों में जो धन निकल रहा है वो कहां से आया। या तो स्वीकारें कि नोटबंदी विफल थी या कहें कि देश में कालाधन है ही नहीं, और है ही नहीं तो ये छापेमारी क्यों।
हम दे रहे किसान को दाम, युवाओं को काम
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए यहां चलाई जा रही न्याय योजना की तारीफ की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश के चंद लोगों के पास काफी पैसा है। गरीब और गरीब हो रहे हैं। हम गरीब तबके की जेब में पैसा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी इस बात को मानते हैं किसान को दाम और युवा को काम मिलेगा तब देश के हालात बदलेंगे। हम इसी दिशा पर काम कर रहे हैं।
पुराने साथी सिंधिया पर कसा तंज
शनिवार को रायपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम है। वो बजट पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सिंधिया लंबे वक्त तक कांग्रेस में थे। उनके इस छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम बघेल ने कहा कि अब तो एयर इंडिया बिक गया, वो मंत्री किस चीज के हैं। उन्हें तो एयर इंडिया बेचने के लिए सम्मानित करना चाहिए। उनके यहां आने की कोई आधिकारिक जानकारी मुझे नहीं है। वो तो अपनी पार्टी की बात करने आ रहे होंगे।
(TNS)