रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल गांधी ने राजीव मितान योजना का भी शुभारंभ किया साथ ही नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम तथा छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास भी किया। मंच से राहुल गांधी ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में 2000 रुपए की पहली किश्त ट्रांसफर किए गए।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष ₹6000 की सहायता दी जाएगी बजट में इस योजना के लिए कुल 200 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ा दिन है। सच्चे लोक कल्याणकारी राज्य बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लिया है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी जब 1 वर्ष पूर्व जब राजीव गांधी किसान योजना की पहली किस्त वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्होंने चिंता प्रकट की थी खेती का काम करने वाले भूमिहीन मजदूरों को फायदा कैसे पहुंचा जाए।
आज वह दिन है जिसमें राहुल गांधी के हाथों से साढ़े तीन लाख भूमिहीन कृषकों को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि योजना के तहत सीधे राशि देनो शुरू कर दिया है। लाभार्थियों को 6000 रुपए सालाना मिलना है इसमें से 2000 रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई। यह पूरे देश के लिए देश में पहला उदाहरण है। यह सुखद संयोग भी है आज से 16 साल पहले यूपीए सरकार में आज ही के दिन महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत हुई थी। आज के दिन भूमिहीन कृषकों को सीधे लाभ पहुंचेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि जनता की स्थिति तब सुधरेगी जब उनके जेब में पैसा जाएगा जब लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और आज छत्तीसगढ़ सरकार लगातार उस दिशा में काम कर रही है। आपको मैं बताना चाहूंगा कि 3 वर्षों में आम जनता के खेत में 91 हजार करोड़ रुपिया पहुंचा है।