नई दिल्ली। 1970-80 के दशक में युवाओं को जमकर लुभाने वाली येज्दी नए अवतार में लौट आई है। कंपनी ने भारत में अपनी तीन जबरदस्त मोटरसाइकिलें- येज्दी एडवेंचर, येज्दी स्क्रैम्बलर और येज्दी रोडस्टर लॉन्च की हैं। येज्दी की ये तीनों मोटरसाइकिलें क्लासिक लीजेंड्स डीलरशिप नेटवर्क पर ही उपलब्ध होंगी। बाइक्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।
कंपनी के मुताबिक तीनो मोटरसाइकिलों में 334-सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. हालांकि, तीनों मोटरसाइकिलों की इंजन मैपिंग उनकी उपयोगिता के आधार पर अलग-अलग तरीके से की गई है, इसीलिए तीनों मोटरसाइकिलें अलग-अलग पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं। एडवेंचर 30.2 पीएस मैक्सिमम पावर और 29.9 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
येज्दी स्क्रैम्बलर 29.1 पीएस मैक्सिमम पॉवर और 28.2 एनएम पीक टॉर्क जबकि रोडस्टर की बात करें तो यह 29 पीएस मैक्सिमम पावर और 29 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। सभी तीनों मॉडल्स 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं।
इसलिए खास हैं फीचर्स
येज्दी की तीनों बाइक्स कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस की गई हैं। इन बाइक्स के लिए कंपनी ने विशेष तौर पर एक एप डिज़ाइन की है- जिसके जरिए इन बाइक्स की नेविगेशन, ट्रैकिंग, स्पीड रिकॉर्ड करना, इंजन की आरपीएम की जानकारी ली जा सकती है।
ये है कीमत
तीनों मोटरसाइकिलों में येज्दी रोडस्टर सबसे सस्ती है। वेरिएंट के अनुसार, इसकी कीमत 1.98 लाख रुपए से लेकर 2.06 लाख रुपए (एक्स -शोरूम) तक जाती है। वहीं, स्क्रैम्बलर की कीमत 2.05 लाख रुपए से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) तक जाती है। इनमें सबसे सबसे महंगी येज्दी एडवेंचर है, जिसकी कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपए (एक्स -शोरूम) तक है।
मैसूर के राजा ने जावा कंपनी को भारत लाने में निभाई मुख्य भूमिका
मैसूर के राजा जयचामाराजेंद्र वाडियार बाइक के शौकीन थे। उन्हें जावा की रेसिंग बाइक काफी पसंद थी। जयचामाराजेंद्र को लगता था कि भारत में उन्हीं की तरह ही इस बाइक को पसंद करने वाले लाखों लोग हैं। यही वजह है कि मैसूर में जावा कंपनी को उन्होंने 25 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी। साल 1960 में मैसूर शहर में जब इस कंपनी की नींव पड़ी, तब वह खुद वहां मौजूद थे। एक साल बाद कंपनी की पहली बाइक जावा 250- टाइप 353 लॉन्च हुई। लॉन्च होने के बाद ही बाइक ने धमाल मचा दिया था।