नई दिल्ली। कोरोना काल में कई तरह के बदलाव दुनिया ने देखें हैं। इस दौरान एक अच्छा पहलू यह भी सामने आया है कि गृहणियां भी घर से ही कुछ न कुछ काम करते अपना घर चलाने में पति की मददकर रही हैं। ऐसे में महिलाओं के सामने एक और अच्छा विकल्प है कि वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में डाले, और 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 45 हजार रुपए उन्हें आजीवन मिलते रहेंगे।
एनपीएस भारत सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इसमें आपको हर महीने या साल में एक बार पैसे डालने का विकल्प मिलता है। एक हजार रुपए महीने से लेकर आप कितनी भी राशि का एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद खाता मैच्योर हो जाता है।
इस योजना में पैसों का प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार, एनपीएस ने सालाना करीब 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है। हालांकि, इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती।
इस लिहाज से मान लीजिए आपकी उम्र 30 वर्ष है। आप एनपीएस खाते में हर महीने पांच हजार रुपए निवेश करते हैं। अगर सालाना 10 फीसद रिटर्न मिलता है। तब 60 साल की आयु में उनके अकाउंट में 1.12 करोड़ रुपए होंगे। इसमें से करीब 45 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, हर महीने 45 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। यह पेंशन आजीवन मिलती रहेगी।
आपका निवेश जितना ज्यादा और जितने लंबे समय के लिए होगा आपको उतना ही अधिक लाभ इसमें मिलेगा। तो फिर देर किस बात की, आप भी अभी इस स्कीम में निवेश करना शुरू करें।