भिलाई। थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी ले गए हैं। चोरों ने जवाहर बाजार स्थित गोल्ड-सिल्वर रिफाइनरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है।
बता दें कि पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी है। उसके बाद भी थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गोल्ड-सिल्वर रिफाइनरी शॉप को निशाना बनाते हुए पहले सामने का ताला तोड़ा गया है।
छावनी थाना के पास जवाहर मार्केट स्थित गोल्ड-सिल्वर रिफाइनरी शॉप में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी चुरा लिए है। शिकायत पर छावनी पुलिसन ने धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छावनी पुलिस ने बताया कि ईडब्ल्यूएस 41 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन के पास रहने वाले शशिकांत फडतरे ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो..
पुलिस के अनुसार जवाहर मार्केट में ओम गोल्ड-सिल्वर रिफाइनरी वाइब्रेटर पालिश की दुकान है। जहां पर सोने-चांदी की सफाई का काम किया जाता है। दुकान संचालक के अनुसार 21 जनवरी की रात दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर घर गए थे।
शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा पड़ा मिला। दुकान के भीतर जाकर देखा, तो तिजोरी में ऊपर से लगा ताला भी गायब था। तिजोरी के भीतर रखे एक तोला सोने का छोटा-छोटा टुकड़ा 1547 ग्राम शुद्ध चांदी का छर्रा, 1780 ग्राम चांदी की पायल, बर्तन, सिंदुर डिब्बा समेत अन्य चांदी का सामान ले गए।
दुकान संचालक ने बताया दुकान की स्थिति देखने के बाद आसपास खोजबीन करने के बाद कुछ भी सुराग नहीं मिलने पर घटना की शिकायत पुलिस थाने में की।
उसके बाद पुलिस ने पहले सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है, जिसमें दो लोग दुकान का ताला तोड़ते और घुसते दिख रहे हैं। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद पुलिस ने नेटवर्क को भी एक्टिव कर दिया है।
पुलिस ने दो संदेहियों काे हिरासत में लिया है। पर इनके आरोपी होने की पुष्टि पुलिस नहीं की है।
(TNS)