रायपुर। नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन 12वें दिन राष्ट्रगान और भारतमाता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। इधर किसान अपने आंदोलन को लेकर नारेबाजी करते रहे। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने नवा रायपुर के लिए अर्जित ग्रामों के प्रभावित व्यक्तियों के रिहायशी मकानों का सर्वे के लिए दल का गठन किया है।
मकर संक्रांति पर किसान आंदोलन में शामिल लोगों को तिल का लड्डू वितरित किया गया। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि शासन ने हमारी मांग नहीं सुनी तो आने वाले सभी तीज त्योहार आंदोलन के दौरान मनाए जाएंगे। नवा रायपुर में आंदोलन को राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रवक्ता जिला दुर्ग, संयुक्त किसान मोर्चा से अनिल दुबे, बैजेन्द्र सोनबेर, सुबोध देव सचिव छत्तीसगढ़ समाज, संजय जंघेल, दादा ठाकुर रामगुलाम, नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर, कामता प्रसाद रात्रे सचिव, फूलेश बारले, आनंद राम साहू, डेरहा राम पटेल, नवा रायपुर सरपंच संघ से सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष, ललित यादव सरपंच प्रतिनिधि कोटराभाठा एवं समिति कार्यकारिणी अध्यक्ष, गिरधर पटेल संरपच उपरवारा, छन्नू कोसरे सरपंच कयाबाधां, जोईधा साहू सरपंच राखी, एशराम यादव सरपंच खण्डवा, दिवाकर जांगडे सरपंच छतौना, रामदीन यादव सरपंच कुर्रू, संतोष डहरिया सरपंच चीचा, राजेश साहू संरपच कोटनी, भुवनेश्वर यादव सरपंच नवागांव, दौलतराम टण्डन सरपंच सेंध, पार्वती जांगडे सरपंच परसदा, कौशिल्या धृतलहरे सरपंच तूता, सीमा रईस बांधे सरपंच बरौदा, धनेश्वर बंजारे सरपंच कुहेरा, सहदेव कोसरिया सरपंच भेलवाडीह, प्यारे खान सरपंच तेन्दुआ, गौरव शर्मा सरपंच पौंता, खुमान ध्रुव सरपंच निमोरा, संतराम साहू जनपद सदस्य, मधूविकास टण्डन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, थानसिंग सेन पूर्व जनपद सदस्य, इन्द्रा टीका राम पटेल जनपद सदस्य, देवराज जांगडे जनपद सदस्य, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य , पूर्व जनप्रतिनिधि एवं प्रभावित गावों से जन समुदाय भारी संख्या उपस्थित रहे।