इंदौर। माघ के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखे जाने वाले चौथ को सकट चौथ कहते हैं, जो 21 जनवरी 2022 को शुक्रवार के दिन है। इसे संकष्टी चतुर्थी, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ, तिलकुट चतुर्थी, संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ के नामों से भी जाना जाता है। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास ने बताया कि सकट चौथ का व्रत सभी संकटों को हरने वाला होता है, इसलिए इसे संकटा चौथ भी कहते हैं।
सकट का व्रत रखने वाली महिलाओं को पूजा के बाद चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य देने चाहिए। इसके बाद व्रत का पारण करें। इससे परिवार की सुख-समृद्धि बनी रहती है। ये व्रत संतान की सुरक्षा और उसकी खुशहाली के लिए रखा जाता है।
शुभ योग
सकट चौथ पर सौभाग्य योग दोपहर 03.06 मिनट तक रहेगा और उसके बाद शोभन योग शुरू होगा। चतुर्थी तिथि 22 जनवरी को सुबह 09.14 बजे तक रहेगी। अभिजीत मुहूर्त भी 21 जनवरी को दोपहर 12.11 मिनट से शुरू होकर 12.54 मिनट तक रहेगा।
मोदक का लगाएं भोग, ऐसे करें पूजन
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को मोदक, लड्डू का भोग लगाया जाता है। इसके अलावा उन्हें दूर्वा अर्पित की जाती है। गणेश स्तुति, गणेश चालीसा और सकट चौथ व्रत का पाठ करना चाहिए।
संकट चौथ या चतुर्थी के दिन भालचंद्र गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन प्रात:काल नित्य क्रम से निवृत होकर षोड्शोपचार विधि से श्री गणेश जी की पूजा करें। और निम्न श्लोक पढ़कर गणेश जी की वंदना करें…
गजाननं भूत गणादि सेवितं,कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्॥
इसके बाद भालचंद्र गणेश का ध्यान करके पुष्प अर्पित करें। सूर्यास्त के बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब विधिपूर्वक श्री गणेश जी का पूजन करें। एक कलश में जल भर कर रखें। गणेश जी को धूप-दीप अर्पित करें। श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और अंत में आरती करें। भोग या नैवेद्य स्वरूप तिल-गुड़ के बने तिलकूट के लड्डू, गन्ना, शकरकंद, गुड़ तथा घी अर्पित करके भोग लगाएं।
पुत्रवती महिलाएं पुत्र की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती है। गणेश पूजन के बाद चंद्रमा को कलश से अर्घ्य अर्पित करके धूप-दीप दिखाएं। चंद्रदेव से अपने घर-परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें।
कुंडली का विचार, भागवत कथा और अन्य पूजा-पाठ से संबंधित कार्यों के लिए आप पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।