रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज को 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहना होगा। 13 जनवरी को उसकी न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी। गुरुवार को रायपुर की अदालत में जज ने उसे 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहने का आदेश सुना दिया। कालीचरण का... Read More
रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज को 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहना होगा। 13 जनवरी को उसकी न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी। गुरुवार को रायपुर की अदालत में जज ने उसे 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहने का आदेश सुना दिया।
कालीचरण का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 25 जनवरी तक कालीचरण न्यायिक रिमांड में ही रहेगा। कोर्ट में लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली जिरह के बाद यह तय हुआ कि कालीचरण की न्यायिक रिमांड को बढ़ाया जाएगा।
पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में छानबीन अभी जारी है और चार्जशीट जमा करने में कुछ वक्त लगेगा। इन स्थितियों को देखते हुए अदालत ने 25 जनवरी तक कालीचरण महाराज की रिमांड को बढ़ा दिया। 12 जनवरी की रात महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस कालीचरण को लेकर रायपुर पहुंची थी। कालीचरण फिलहाल रायपुर जेल में ही हैं। उसके खिलाफ पुणे, वर्धा, अकोला में भी केस दर्ज किए गए हैं।
धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि पिछले साल 26 दिसंबर को रायपुर के रावमभाठा इलाके में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। यहां पर कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही कहा था कि महात्मा गांधी की वजह से देश का सत्यानाश हुआ। धन्यवाद है नाथूराम गोडसे को जो उन्हें मार दिया। इस मामले में रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का भी केस दर्ज है। पुलिस ने उसे पिछले महीने मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया किया था। तब से रायपुर की जेल में ही कालीचरण रह रहा है।
गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी केसः न्यायिक रिमांड बढ़ी, कालीचरण महाराज को 25 जनवरी तक रहना होगा जेल में
रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज को 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहना होगा। 13 जनवरी को उसकी न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी। गुरुवार को रायपुर की अदालत में जज ने उसे 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहने का आदेश सुना दिया।
कालीचरण का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 25 जनवरी तक कालीचरण न्यायिक रिमांड में ही रहेगा। कोर्ट में लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली जिरह के बाद यह तय हुआ कि कालीचरण की न्यायिक रिमांड को बढ़ाया जाएगा।
पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में छानबीन अभी जारी है और चार्जशीट जमा करने में कुछ वक्त लगेगा। इन स्थितियों को देखते हुए अदालत ने 25 जनवरी तक कालीचरण महाराज की रिमांड को बढ़ा दिया। 12 जनवरी की रात महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस कालीचरण को लेकर रायपुर पहुंची थी। कालीचरण फिलहाल रायपुर जेल में ही हैं। उसके खिलाफ पुणे, वर्धा, अकोला में भी केस दर्ज किए गए हैं।
धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि पिछले साल 26 दिसंबर को रायपुर के रावमभाठा इलाके में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। यहां पर कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही कहा था कि महात्मा गांधी की वजह से देश का सत्यानाश हुआ। धन्यवाद है नाथूराम गोडसे को जो उन्हें मार दिया। इस मामले में रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का भी केस दर्ज है। पुलिस ने उसे पिछले महीने मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया किया था। तब से रायपुर की जेल में ही कालीचरण रह रहा है।
(TNS)