जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक ढाबा संचालक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने नए साल की पार्टी देने से इनकार कर दिया था।
नए साल के दिन चूहा नामक बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबा पहुंचा और वहां पर ढाबा संचालक दिलीप सिंह से नए साल की पार्टी मांगने लगा, लेकिन जब ढाबा संचालक ने पार्टी देने से इंकार कर दिया तो चूहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद वे साथियों के साथ फरार चल रहे थे। पुलिस के डर से हत्यारे इधर-उधर भाग रहे थे। हत्या के बाद से ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
वाहन खराब होने पर पैदल निकाला जुलूस
वहीं गिरफ्तारी के बाद जबलपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार लोगों का सड़क पर जुलूस निकाला। पुलिस सभी आरोपियों को व्यवहार भाग से लेकर अंबेडकर चौक तक पैदल ही लेकर गई। इस मामले में अधारताल पुलिस का कहना है कि रास्ते में ही गाड़ी खराब होने की वजह से आरोपियों को इस तरह ले जाना पड़ा।
पुलिस हत्या की वजह बता रही पुरानी रंजिश
हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है। पुलिस का कहना है कि ढाबा संचालक दिलीप सिंह का आरोपी के साथ साल भर पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद से ही आरोपी ढाबा संचालक से बदला लेने की फिराक में था।
6 में से 3 लोगों पर लगा एनएसए
मर्डर के आरोप में गिरफ्तार 6 लोगों में से 3 लोगों पर एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने एनएसए की कार्रवाई की है। राजा पांडे, विवेक पांडे उर्फ चूहा और विशाल दरोगा पर एनएसए कार्रवाई की है।
(TNS)