तीरंदाज, जांजगीर। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में नौकरी लगाने के नाम पर जांजगीर जिले का एक युवक ठगी का शिकार हुआ। बिलासपुर के शातिर ने युवक को बीएसपी में सौ फीसदी नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और सेलेक्शन की अलग-अलग लिस्ट भेज कर 6.50 लाख रुपए युवक से ठग लिए। जब युवक अपनी नौकरी के लिए बीएसपी पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। यह पूरा मामला जांजगीर जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र का है। युवक की शिकायत पर जांजगीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जांजगीर जिले के ताजा गांव निवासी आकाश कुमार श्रीवास ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 2019 में उसकी मुलाकात बिलासपुर निवासी तिलक चंद आजाद से हुई। मुलाकात के दौरान तिलक चंद ने आकाश को बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी है। तिलकचंद ने संयंत्र में अच्छी पहचान होने का दावा करते हुए वहां नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए आकाश से 6.50 लाख रुपए की मांग की।
तिलक चंद के झांसे में आने के बाद आकाश ने उसे पहली किस्त के रूप में ढाई लाख रुपए दे दिए। इसके बाद तिलक चंद ने तीन अलग-अलग सिलेक्शन लिस्ट भेजी पहले लिस्ट में 91 नंबर पर आकाश का नाम था। इसके बाद टॉप 10 में उसके नाम को लाने के लिए दो बार 2-2 लाख रुपए और ले लिए। इस प्रकार शातिर ने कुल 6.50 लाख आकाश से ले लिए।
तिलक चंद द्वारा जो सेलेक्शन लिस्ट आकाश को दिखाई जाती थी उसमें बकायदा बीएसपी के अधिकारी की सील मोहर व हस्ताक्षर रहते हैं थे। जिसे देखकर आकाश उसके झांसे में आ गया। जब काफी दिनों तक नौकरी का अता पता नहीं रहा तब उसने भिलाई इस्पात संयंत्र जाकर इसकी जानकारी ली तो पूरा मामला खुला। इसके बाद आकाश ने तिलक चंद से मिलकर अपने पैसे वापस मांगे तो वह लगातार घुमाता रहा।
तंग आकर आकाश ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी तिलक चंद फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान शुक्रवार को वह अपने घर पहुंचा था। लगातार तिलक का पता लगा रही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है।