कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बारिश व ठंड के बीच सड़क पर नवजात का शव मिला। खेत जा रही महिलाओं ने सबसे पहले नवजात का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने नवजात का डीएनए सैंपल भी जांच के लिए भेजा है। अभी तक यह नहीं पता चला है कि नवजात को सड़क पर जिंदा फेंका गया था या शव को। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार या घटना कांकेर जिले के भानुप्रताप पुर थाना क्षेत्र का है। भानुप्रताप पुर के ग्राम पंचायत साल्हे से लगे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवजात का शव एक थैले में लपेटा हुआ मिला। गांव की महिलाएं जब खेत की ओर जा रही थी तो सड़क पर भरा हुआ थैला देखा। उत्सुकता वस महिलाएं थैले के पास पहुंची। जब थैला खोल कर देखा तो महिलाओं के होश उड़ गए। दरअसल थैले में नवजात का शव लपेटा हुआ था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची भानुप्रताप पुर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका डीएनए सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया। पुलिस नेआशंका जताई है कि किसी ने नवजात को थैले में लपेट कर फेंक दिया। बारिश और ठंड के कारण नवजात की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में भानु प्रताप पूर्व पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस पुलिस को आसपास नवजात की पहचान हो सके ऐसा कुछ भी नहीं मिला।