रायपुर। सोने चांदी के दाम में गिरावट का दौर चल रहा है। इसके पीछे मांग में कमी के साथ ही विदेशी बाजारों का प्रभाव भी माना जा रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मार्च में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इससे शुक्रवार को सोना 450 रुपए की गिरावट के साथ 49400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1050 रुपए की गिरावट के साथ 63100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को सोना 49850 रुपये पर और चांदी 64150 रुपये पर बंद हुई थी।
शादी-सहालग का सीजन शुरू होने से उम्मीद की जा रही है कि घरेलू बाजार में गिरावट से सर्राफा बाजार में वैवाहिक खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, वैसे कोरोना काल के बावजूद भी दिवाली के सीजन में भारतीय बाजार में सोने-चांदी की अच्छी बिक्री हुई थी।
इससे अंतरराष्ट्रीय सर्राफा वायदा बाजार में सटोरियों की भारी बिकवाली से कैमेक्स पर सोना 1800 डॉलर और चांदी 23 डॉलर नीचे गिर गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बयान इस बात का संकेत दे रहा है कि अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। इससे डॉलर को भी मजबूती मिल रही है। अमेरिकी डॉलर पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में भी बढ़ोतरी हुई है।
जानकारों का कहना है कि दुनिया भर में उच्च मुद्रास्फीति दर, कमजोर वैश्विक विकास पूर्वानुमान और यूक्रेन-रूस के बीच तनाव, सोने और चांदी को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। लिहाजा, यह सोने और चांदी की खरीदारी करने का अच्छा मौका है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है।