रायपुर। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की प्रथम बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कहा है। सीएम बघेल ने कहा कि ट्रेड के अनुसार अदक्ष बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन किया जाए। इन उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और सर्टिफिकेशन के लिए छत्तीसगढ़ में स्थित उच्च तकनीकी संस्थानों का सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री बघेल ने रोजगार के नए अवसरों को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम करने और नियमित रूप से रोजगार मिशन के कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ में आगामी पांच वर्षों में रोजगार के 12 से 15 लाख नये अवसरों पैदा करने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया है। सीएम बघेल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर वीसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के कार्यालय का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईआईटी और एनआईटी के डायरेक्टरों से भी रोजगार सृजन के के लिए सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के रूरल क्षेत्रों में उत्पादों के सर्टिफिकेशन और मानकीकरण के लिए बड़े शैक्षणिक संस्थान आगे आए। उन्होंने इन संस्थानों से नए स्टार्टअप के साथ ही देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों को छत्तीसगढ़ लाने में सहयोग का निवेदन भी किया।
बैठक में सीएम बघेल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नए उद्योग लगने हैं वहां युवाओं का सर्वे कर उनकी शैक्षणिक योग्यता और आने वाले उद्योगों के जरूरतों के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराया। यही नहीं युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई, लाईवलीहुड कॉलेज आदि में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों के बाजारों में यह सर्वे कराया जाए कि किन उत्पादों की अच्छी खपत है। सर्वे के आधार पर ऐसे उत्पादों का गौठानों में विकसित हो रहे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क में उत्पादन कराया जाए।
प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.आलोक शुक्ला ने बैठक में छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र की प्रगति, गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गोधन न्याय योजना, लघु वनोपजों के संग्रहण और वेल्यू एडिशन से रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर निर्मित हुए हैं। डॉ. शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन रोजगार से संबंधित बेहतर अवसरों के निर्माण के दिशा में काम करेगा।